कोरोना कर्फ्यू में गुजारेंगे लोग रात, आठ बजते ही बाजारों में सन्नाटा

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। आज घड़ी की सुइयों पर सभी की नजर टिकी थी। वजह थी आठ बजते ही 35 घंटे का कोरोना कफ्र्यू का लागू होना। पुलिस ने आठ बजने से पहले बाजारों में मोर्चा संभाल लिया।

माइक से व्यापारियों से बाजार बंद करने का आह्वान किया जाने लगा। इस कारण शहर के प्रमुख बाजारों में प्रतिष्ठानों के शटर गिरने शुरु हो गए थे। सभी इलाकों में नई तरह की हलचल दिखाई दे रही थी।

दिन ढलने के साथ बिजली की रोशनी में बाजारों में दिखाई देने वाली रौनक गायब से होती देखी गई। यह नजारा होलीगेट, भरतपुर गेट, कोतवाली रोड, जनरलगंज, होली गेट से लेकर बस स्टेशन तक, विश्राम घाट, छत्ता बाजार, चौक बाजार, महोली रोड, कृष्णा नगर तथा सदर बाजार आदि क्षेत्रों में देखा गया।

वृंदावन के लोई बाजार, ठाकुर बांकेबिहारी मार्ग, इस्कान मंदिर मार्ग, पत्थरपुरा, विद्यापीठ चौराहा, हरिनिकुंज चौराहा आदि बाजारों में दुकानदार आठ बजने से पहले ही घरों के लिए चल दिए। कोसीकलां में पुलिस ने आठ बजने से पहले ही व्यापारियों से दुकान बंद करने की अपील की। कोरोना कफ्र्यू लागू होते से बाजारों में चहल-पहल की जगह सन्नाटा नजर आने लगा। सिर्फ दिखाई दे रहे थे तो पुलिसकर्मी।

कोरोना कफ्र्यू में सीएम ने कई छूट
यूनिक समय, लखनऊ । यूपी में रविवार के लिए लगाए कोरोना कफ्र्यू पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई छूट को लेकर निर्देश दिए गए । उन्होंने श्रमिकों को कार्य करने की अनुमति देने के साथ सभी परीक्षाएं इस दौरान कराने, अंतिम संस्कार में 20 लोगों को छूट देने तथा शादियों में लॉकडाउन प्रभावी नहीं होगा तथा ‘राज्य परिवहन बसों 50% क्षमता से चलने की अनुमति मिली ।

दिल्ली में बढ़ते केसों का असर वृंदावन में
मंदिरों में भीड़ घटी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
यूनिक समय, वृंदावन। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों का अब यहां दिखाई देने लगा है। ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में अन्य दिनों की तरह श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई नहीं दी। सड़कों पर सन्नाटा सा दिखाई दिया। गौरतलब है कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धाल आते हैं किंतु शनिवार को श्रद्धालु उतने दिखाई नहीं पड़े, जितने पिछले शनिवार को दिखाई दिए। श्रद्धालुओं के कम आने से किसी भी तिराहे और चौराहे पर जाम की स्थिति दिखाई नहीं दी। इस्कान मंदिर से लेकर प्रेम मंदिर तक सड़क पर सन्नाटा नजर आया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*