खेल विभाग ने पूरी की तैयारियां, स्टेेडियम में उमड़ेगा खिलाड़ियों का रेला

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 13 अक्तूबर से
— अण्डर 12, 14, 16 के बालक एवं बालिकाएं लेंगी भाग
— सीबीएसई-आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड की अलग-अलग होंगी चैंपियनशिप
— जिला एथलेटिक्स संघ व खेल विभाग ने पूरी की तैयारियां
मथुरा। जिला एथलेटिक्स संघ एवं स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोट्र्स स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आर्केडियन पब्लिक स्कूल बाजना के सहयोग से श्रीमती सरोज पाठक की पावन स्मृति में 18वीं जिला ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 (बालक/बालिका) का तीन दिवसीय आयोजन 13 से 15 अक्तूबर तक स्पोट्र्स स्टेडियम गनेशरा के खेल मैदान पर किया जाएगा। इसके लिए संघ एवं खेलकूद कार्यालय ने कमर कस ली है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन कर दिया गया है।
स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रतियोगिता संयोजक व जिला खेलकूद अधिकारी एसपी बमनियां ने बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता में खेलकूद कार्यालय में अपना योगदान दे रहा है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हर पहलू पर विचार विमर्श आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन से ही विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाने पर जोर दिया। इससे संघ के सचिव हरीमोहन रावत व कोषाध्यक्ष भी सहमत दिखे।
प्रतियोगिता अण्डर 12, 14 एवं 16 आयु वर्ग की बालक एवं बालिकाओं के मध्य होगी। स्र्पधाएं बालक एवं बालिका अण्डर 12 आयु वर्ग में 30, 60मी की दौड़ एवं क्रिकेट लेदर बाल थ्रो प्रतियोगिता रखी गई है। अण्डर 14 आयु वर्ग में 100मी, 600 मी दौड़, लंबी कूद एवं शाट पुट प्रतियोगिता होगी। अण्डर 16 आयुवर्ग में 100मी, 200मी, 400मी, 1000मी, 100मी हर्डल, लंबी एवं ऊंची कूद, शाट पुट, जेवलिन एवं डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि कार्य शुरू हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर के सायं पांच बजे तक होगी। खिलाड़ियों को चेस्ट नंबर आवंटन शुरू कर दिया गया है।
परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय वृंदावन के खेल अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह एवं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रभूकांत उपाध्याय को टेक्नीकल चेयरमैन एवं मार्शल आफ मीट घोषित किया गया। संघ के अध्यक्ष डा.अनिल वाजपेयी ने आफीसियल्स की भूमिका का दायित्व सीमा शर्मा, कमल शर्मा, ज्ञानेंद्र, रोहताश, प्रमोद कुमार, इंद्रदेव तिवारी, प्रवीन शर्मा, हरेश चौधरी, श्रद्धा सारस्वत, संजय धनगर, भूपेंद्र मिश्रा, जेएन पाल, डीसी अग्रवाल, गोकुल, दिनेश मिश्र, प्रेम पाल, सतेंद्र तोमर, सुनील सिंह, ज्ञानेंद्र, गौरव शर्मा, दीपक तिवारी, संजीव कुमार, गिरीश गौड़, हिमांशु, विश्वेंद्र, अशोक कुमार को सौंपा है। बिना पंजीकरण कराए प्रतिभागी को लाभ लेने की अनुमति नहीं होगी।
संघ के सचिव हरी मोहन रावत ने बताया कि एक विद्यालय के दो एथलीट किसी एक स्पर्धा में एवं व्यक्तिगत केवल दो इवेंट में प्रतिभाग कर सकते हैं। किसी भी यूनिट एवं स्कूल के एथलीट को दो इवेंट से ज्यादा में प्रतिभाग की अनुमति नहीं होगी। खिलाड़ियों को स्कूल की ओर से न भेजे जाने पर एथलीट पंजीकरण शुल्क देकर स्वयं प्रविष्टि ले सकते हैं। प्रविष्टि के समय मूल आयु प्रमाण पत्र एवं आधार की छायाप्रति दिखानी होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाणपत्र दिया जाएगा। सभी विद्यालयों में सरकूलर भेजे जा रहे हैं। प्रतियोगिता यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई, आईसीएसई की अलग-अलग आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, उपजा के उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार वितरण उ.प्र. पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जीके सिंह एवं नगर आयुक्त रविंद्र कुमार द्वारा किया जाएगा। बैठक में प्रभूकांत उपाध्याय, संजय धनगर, गौरव शर्मा, प्रवीन शर्मा, सुनील कुमार सिंह, नितिन, प्रदीप, हिमांशु, विश्वेन्द्र, मुकेश तिवारी, प्रमोद कुमार, इंद्रदेव तिवारी, कमल शर्मा, संजीव कुमार, हेमराज सिंह, प्रवीन शर्मा, गिरीश गौड़ आदि उपस्थित थे।

——————————————
— यूनिक समय

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*