टीका लेने के दौरान पीएम मोदी ने पूछा – नेताओं की चमड़ी मोटी होती है न’ ‘ कहीं मुझे जानवरों वाली मोटी सुई तो नहीं लगा देंगे

पूरे देश में सोमवार से बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए वैक्सिनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ। हालांकि जब तक आम लोगों के लिए वैक्सिनेशन शुरू होता और उनकी बारी आती, पीएम मोदी ने सुबह सवेरे ही एम्स पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली और खुद इसकी तस्वीर ट्वीट कर देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर डाली। 1 मार्च से देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा अभियान शुरू हुआ, जिस दौरान पीएम मोदी ने टीका लगवाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कोविड-19 का टीका लगवाने के दौरान न केवल सहज रहे, बल्कि माहौल को विनोदपूर्ण भी बनाए रखा। टीका लगा रही नर्सों का नाम-पता पूछा। साथ ही नेताओं की मोटी चमड़ी व जानवरों वाली मोटी सुई को लेकर मजाक भी किया। टीकाकरण के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने वणक्कम (नमस्कार) भी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*