पीएम मोदी कल करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

नई दिल्‍ली। पीएम मोदी कल यानि कि रविवार को दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि इसके अलावा वह भारत के पहले स्‍मार्ट और ग्रीन हाईवे, ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे का भी उद्घाटन करेंगे। गौरतलब हो कि इस हाईवे को बनाने में 11,000 करोड़ रुपए की लागत आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बाद करते हुए कहा कि पीएम मोदी का रोड शो निजामुद्दीन पुल से शुरू होगा। आपको बता दें कि यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है। इस पर छह किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से बागपत जाने का कार्यक्रम है, जहां वह ईस्टन पेरिफेल ऐक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी कल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर छह किलोमीटर तक खुली जीप में यात्रा करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*