पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आएंगे। वे 18 मई को केदारनाथ और 19 मई का भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गई है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ.देवेंद्र भसीन के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम कोे अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभी तक की सूचना है कि प्रधानमंत्री 18 मई को केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा पूरी तरह से आध्यात्मिक है। वे आध्यात्मिक रूप से यहां से गहराई से जुड़े हुए हैं।

पढ़ें: पीएम मोदी की केंद्र में दोबारा वापसी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ धाम में किया हवन

उधर, प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। शासन के एक उच्चाधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री के आने की प्रदेश सरकार को अधिकृत सूचना नहीं है।

पीएम के आने पर दौरे बीच में छोड़कर लौटेंगे दिग्गज

हालांकि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं। मुख्य सचिव के केदारनाथ धाम का दौरा करने के बाद तो पीएम के आने की संभावनाओं को और बल मिल गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के दौरे के चलते प्रदेश से बाहर यात्रा पर निकले भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को बीच में लौटना पड़ सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट नेपाल यात्रा पर हैं और वे अपना दौरा बीच में छोड़कर बृहस्पतिवार को उत्तराखंड लौट रहे हैं।

उन्होंने अमर उजाला को उत्तराखंड लौटने की सूचना तो दी, लेकिन प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर अनभिज्ञता जताई। वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी प्रदेश से बाहर लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे हैं, उनके भी लौटने की संभावना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*