बोध गया में जासूसी चीनी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बौद्ध भिक्षु के वेष में थी

Chinese-woman

बोधगया थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. चीन में वॉलियंटर के रूप में काम करती थी. कालचक्र मैदान के पास से उसे पकड़ा गया है.

बोधगया के कालचक्र मैदान के समीप में चीनी जासूस मिस सोंग शियाओलन को पुलिस ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. महिला बौद्ध भिक्षु के वेष में थी महिला. वर्ष 2019 से बोधगया में है. बीच में वो नेपाल भी गई थी नेपाल. चीन में वॉलियंटर के रूप में काम करती थी. बोधगया थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस इस संबंध में और जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दे सकती है.

दरअसल, आज ही से दलाई लामा का कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन शुरू है. सबसे बड़ी बात है कि चीनी महिला को भी यहीं से गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार की सुबह जैसे ही महिला के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो स्केच जारी किया गया. तुरंत पुलिस की टीम बनाई गई और महिला की तलाश शुरू कर दी गई. अब देर शाम जाकर महिला को कालचक्र मैदान के पास से पकड़ा गया है.

बताया जा रहा है कि महिला दलाई लामा की जासूसी करने में थी. दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. उनके कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों से करीब दो लाख बौद्ध श्रद्धालुओं के आने संभावना है. प्रवचन कार्यक्रम के पहले दिन ही यह खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट जारी किया गया. अब महिला की गिरफ्तारी के पुलिस ने राहत की सांस ली है. फिलहाल पूछताछ के बाद सब कुछ सामने आ पाएगा.

गया की एसएसपी हरप्रीत कौर और पुलिस ने महिला का स्केच जारी कर लोगों से भी कहा था कि जैसे ही इस महिला के बारे में कुछ पता चले तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस ने चीनी महिला का पासपोर्ट नंबर भी जारी किया था. उसका वीजा नंबर है 901BAAB2J है जबकि PP No- EH2722976 है. पहले ही बताया गया था कि महिला बौद्ध भिक्षु के रूप में बोधगया पहुंची है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*