डाकघर: 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा, वरना पेनल्टी

आदित्या आहूजा
यूनिक समय, मथुरा। अभी तक बैंकों में खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर पेनल्टी लगती थी, लेकिन अब डाक घर में बचत खाता में जमा राशि रखने के नियम में बदलाव किया गया है। डाक घर मेंं भी अब खाते में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। ऐसा न करने वाले ग्राहक को पेनल्टी देनी पडे़गी।

डाक घर में बचत खाता धारकों के लिए यह काम की खबर है। डाक विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अब बचत खाते में कम से कम 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा। यह नियम 11 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

मुख्य डाकघर के प्रवर अधीक्षक उमराव सिंह ने बताया कि वर्तमान में डाक घर बचत खाते के तहत सिर्फ चेक बुक की सुविधा लेने वाले खाता धारकों को ही 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है, जो चेक बुक सुविधा नहीं ले रहे हैं, वो 50 रुपये बैलेंस रख सकते हैं। मगर 11 दिसंबर से सभी बचत खाते में 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा। जिन खाता धारकों के खाते में 500 रुपये से कम बैलेंंस है वो 11 दिसंबर से पहले खाते में कम से कम 500 रुपये की राशि सुनिश्चित करा लें। नहीं तो उनको खाते के रखरखाव के नाम पर पेनल्टी देनी पडे़गी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*