स्मार्ट मीटर में प्री-पेड, नेट की भी सुविधा

लखनऊ। स्मार्ट मीटर से पोस्टपेड के साथ ही अब नेट और प्री-पेड की सुविधा मिलेगी। इन मीटर की मदद से होने वाले लाइनलॉस में पांच से सात प्रतिशत तक कमी आती है। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के उपयोग से यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में 80 प्रतिशत तक बिलिंग व्यवस्था में सुधार होगा। नेट मीटर, उन उपभोक्ताओं के काम आता है जो ऑन ग्रिड सोलर लाइट के माध्यम से बिजली का उपभोग करते हैं।
ईईएसएल के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने  बताया कि देश में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए स्मार्ट मीटर तकनीक बहुत जरूरी है। राष्ट्रीय स्मार्ट मीटर कार्यक्रम के तहत देश में 25 करोड़ जबकि यूपी में 40 लाख पारंपरिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में लखनऊ सहित कानपुर,वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, बरेली और फैजाबाद आदि 13 जिलों में करीब चार लाख मीटर लगने के साथ यूपी पहले स्थान पर है।

‘स्मार्ट मीटर की जांच के लिए बने समिति
लखनऊ। स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग से की है। स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत को लेकर परिषद ने आयोग से एक इंवेस्टिगेटिंग अथॉरिटी गठित कराकर इस मामले की जांच करवाए जाने की मांग उठाई है। साथ ही परिषद ने उत्तर प्रदेश में 2जी और 3जी स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*