त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां, डीएम बोले… अधिकारी 17-18 अप्रेल को नामांकन प्रक्रिया पूरी कराएं

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दस ब्लाकों में तैनात किए गए निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि सभी आरओ एवं एआरओ समन्वय स्थापित करके 17 एवं 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराएं। उन्होंने आरओ एवं एआरओ को निर्देश दिए कि नामांकन के दौरान यदि कोई समस्या आती है, तो उसका निस्तारण ब्लॉक स्तर पर अथवा तहसील स्तर पर एसडीएम से संपर्क स्थापित कर कराएं।
सभी रिटर्निंग अफसर अपने सहायक अफसर के बारे में पूरी जानकारी अवश्य रखें। सभी अधिकारी चुनाव में जो दायित्व मिला है उसका निर्वहन करें। यदि किसी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने चुनाव में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के नियम एवं प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करें तथा करायें और आमजनता से अपील करें कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक एवं सतर्कता बरतने का अनुरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी बूथों की बैरीकेडिंग करा लें और संबंधित अधिकारी समय से अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर समस्त तैयारियों पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

श्री चहल ने कहा कि सभी बूथों पर पानी, शौचालय, लाईट, बैठने का स्थान एवं सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार कार्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, डीपीआरओ प्रीतम सिंह, सभी उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*