पर्यटन की दृष्टि से सूरत बदलने के लिए तैयारियां, मुख्यमंत्री योगी का मथुरा पर फोकस

ब्यूरो प्रमुख
यूनिक समय, लखनऊ / मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पर्यटन मंत्रालय ने सांस्कृतिक नगरी मथुरा, वाराणसी और अयोध्या समेत 14 बड़े शहरों की की सूरत बदलने में लग गई है। मुख्यमंत्री ने इन बड़े शहरों में बढ़ती आबादी और भविष्य की जरूरतों का संज्ञान लेते हुए मास्टर प्लान में परिवर्तन करने की अनुमति दी है।

उन्होंने बताया कि मथुरा, लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) का भविष्य की जरूरतों के आधार पर कायाकल्प कराना मुख्यमंत्री की बेहद ही महत्वकांक्षी योजना है। इन बड़े शहरों का सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराने के लिए आवास विभाग में कंसल्टेंट का चयन करने की कवायद शुरू हो गई है।

विकास के साथ ही इन शहरों की ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य कराए जाने से यह शहर खूबसूरत दिखेंगे। इस कारण इन शहरों में पर्यटन कारोबार में इजाफा होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक एन जी रवि कुमार का कहना है कि मथुरा, वाराणसी एवं अयोध्या के चहुमुखी विकास पर सरकार का पूरा फोकस है। इन तीनों शहरो के लिए व्यापक पैमाने पर योजनाए बनाई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*