प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी को दी 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात, कहा—स्वस्थ और निरोग भारत का सपना पूरा हो रहा है…

सिद्धार्थनगर/ वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है। इनका वर्चुअल उद्धघाटन कर दिया है। इसके बाद उन्होंने गैलरी देखी। थोड़ी देर बाद पीएम सिद्धार्थनगर में बीएसए मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

मोदी आज हेलीकाप्टर से सुबह 10:30 बजे सिद्धार्थनगर आए। यहां माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण किया। इसके साथ 2239 करोड़ रुपए की लागत से बने देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर के नवनिर्मित मेडिकल काॅलेजों का राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इससे पहले मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लोकार्पण करने आए थे।

PM मोदी ने UP को 2,329 करोड़ की लागत से बने 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी। भारत माता की जय के नारे लगवाए। मोदी ने कहा कि आज प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हुआ है। स्वस्थ और निरोग भारत का सपना पूरा हो रहा है। आप सभी को बधाई।

इसके बाद मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। एक सप्ताह में उनका पूर्वांचल का यह दूसरा दौरा होगा। जबकि चार महीने के अंदर मोदी तीसरी बार पूर्वांचल में होंगे। अगर उनके संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यह दूसरी बार है। प्रधानमंत्री का पूर्वांचल दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यूपी में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव (UP होने जा रहे हैं।

मोदी 5200 करोड़ की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे। मोदी अपने 28वें दौरे पर वाराणसी में होंगे और 28 परियोजनाओं को तोहफा देंगे। मोदी करीब डेढ़ घंटे वाराणसी रहेंगे। पीएम सिद्धार्थनगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।

मोदी काशी में पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपए की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली रिंग रोड, वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण समेत 28 परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे।

मेहंदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा कार्यक्रम के लिए रविवार को मैट बिछाकर पंडाल को सुसज्जित कर दिया गया। आम लोगों के लिए एक लाख से ज्यादा कुर्सियां लगाई गईं। प्रत्येक खंभे पर प्रधानमंत्री की होर्डिंग भी लगाई गई है। मंच के अंदर 18 एलइडी स्क्रीन, 4 ब्लॉक वीआईपी के लिए और एक ब्लॉक मीडिया के लिए बनाया गया है। बाकी 48 ब्लॉक आमजनों के लिए है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*