प्रधानमंत्री मोदी कल मथुरा में

मथुरा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय वेटनरी विश्व विद्यालय एवं गौ संवर्धन संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम का शुभारंभ करने के लिए आएंगे।
यहां पर पशु आरोग्य मेले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितम्बर को शुभारंभ करेंगे। जिसमें 25 पशुओं का ऑपरेशन किया जाएगा। जिसको प्रधानमंत्री स्वयं लाइव देखेंगे। इसी दौरान पशुओं में खुर पका मुंह पका की बीमारी रोकने के लिए अभियान की भी प्रधानमंत्री शुरुआत करेंगें। प्रधानमंत्री आगमन की सुरक्षा व्यवस्था जानकारी देते हुए एसएसपी मथुरा शलभ माथुर ने बताया कि पर्याप्त फोर्स की यहां व्यवस्था की गई है । बाहर से अतिरिक्त फोर्स को भी बुलाया गया है । लगातार सुरक्षा की दृष्टि से ब्रीफिंग की जा रही है। सभी पुलिसकर्मियों की अपने-अपने स्थानों पर ड्यूटी भी लगा दी गई है । सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है । हर स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*