बंदी की कोरोना से मौत… अंतरिम जमानत पर छोड़े गए 65 कैदी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के मंडलीय कारागार में कोरोना से एक बंदी की मौत हो गई है, जिसके बाद बैरक में रह रहे अन्य साथी बंदी दहशत में आ गए। कोरोना से बंदी के मौत के बाद जेल अधीक्षक ने अन्य 65 कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है।

जालसाजी के आरोप में दो माह पूर्व जेल भेजा गया था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ के विकासनगर बरगदवा निवासी राजेश यादव (50) दो माह पहले जालसाजी के आरोप में मंडलीय कारागार भेजा गया था। पांच दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां चेकअप में सब कुछ ठीक था। मंगलवार की दोपहर में राजेश की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल भेजा। यहां कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आनन-फानन में नंदानगर टीबी अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात बंदी की मौत हो गई।

परिजनों को दी गई सूचना
जेल अधीक्षक ने बताया कि मृतक बंदी जालसाजी के आरोप में बंद था। मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, बैरक में बंद अन्य 65 बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*