भड़की बीजेपी: बच्चियों के प्रेग्नेंट होने पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कानपुर शेल्टर होम

कानपुर. स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका सुधार गृह  की 7 नाबालिग लड़कियों के प्रेग्नेंट होने पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मामले को बिहार के मुजफ्फरपुर और देवरिया शेल्टर होम से जोड़ते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. इससे बिफरी बीजेपी (BJP) ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस को झूठा करार दिया है.

कानपुरः सरकारी शेल्टर होम की 33 कोरोना पॉजिटिव बच्चियों में इतनी गर्भवती पाई गईं, मचा हड़कंप

दरअसल, प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों की कोरोना वायरस के लिए जांच होने के बाद एक हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है कि दो लड़कियां गर्भवती निकलीं और एक एड्स पॉजिटिव. उन्होंने लिखा, ‘मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है. उत्तर प्रदेश के देवरिया से भी ऐसा मामला सामने आ चुका है.’ प्रियंका ने कहा कि ऐसे में फिर से इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांच के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है, लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं.

बीजेपी ने बताया झूठा

दुष्‍यंत का गौतम पर पलटवार, बोले- मान-सम्मान दिया, गौतम बनना चाहते हैं मंत्री

प्रियंका के इस पोस्ट के बाद भड़की बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस और प्रियंका के मन में यूपी सरकार के प्रति नफ़रत का भाव है. प्रियंका यूपी सरकार से नफ़रत के चलते मनगढंत कहानियां बना रही हैं. कानपुर बालिका गृह पर प्रियंका की मनगढंत कहानी बेहद निंदनीय है. प्रियंका और कांग्रेस सिर्फ झूठ का व्यापार बढ़ाने का काम कर रही हैं. यूपी में एक सशक्त और कानून का पालन कराने वाली योगी सरकार है. योगी सरकार में हर बालिका का सम्मान सुरक्षित है. बालिका गृह में नियमित जांच के दौरान कोरोना संक्रमण की बात सामने आई. बालिका गृह को लेकर अफ़वाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. कांग्रेस बार-बार झूठ के सहारे सरकार को बदनाम करने की साजिश न रचे. बसों के मामले में हाईकोर्ट ने कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया. कांग्रेस का झूठ बार-बार पकड़ा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस फिर भी बाज नही आ रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*