इंडिया गेट पर कैंडल मार्च में प्रियंका से धक्का-मुक्की, गुस्‍से में बोलीं- ‘चले जाइये यहां से’

नई दिल्ली: कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 12 अप्रैल की रात इंडिया गेट पर निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान उनकी बहन प्रियंका से धक्का-मुक्की हुई. धक्का-मुक्की से नाराज प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘जो लोग यहां धक्का-मुक्की के लिए आए हैं, वे घर वापस जाएं. कृपया शांति बनाए रखें और खामोशी के साथ चलें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस मकसद के बारे में सोचिए जिसके लिए आप यहां आए हैं.’’ इंडिया गेट पर आयोजित कैंडल मार्च में प्रियंका के पति रॉबर्ट वड्रा भी शामिल हुए. वड्रा ने कहा कि देश में ऐसे बदलाव की जरूरत है जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.

बलात्कार और हिंसा के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे, यह राष्ट्रीय मुद्दा है: राहुल गांधी
उन्नाव और कठुआ में हुई बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 अप्रैल की रात कहा कि देश की महिलाएं बाहर निकलने से डरती हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेटी बचाओ’ का काम शुरू कर देना चाहिए.

राहुल ने कहा, ‘‘हम महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध, बलात्कार, हिंसा और हत्या की घटनाओं के खिलाफ यहां मौजूद हैं. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. यह राष्ट्रीय मुद्दा है. राजनीतिक मुद्दा नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी अपनी महिलाओं के लिए है. हजारों लोग यहां मौजूद हैं जिनमें सभी पार्टियों के लोग और आम लोग भी शामिल हैं. आज देश में ऐसे हालात हैं जहां हत्या, बलात्कार और हिंसा की एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. हम उसके खिलाफ यहां खड़े हैं. हम चाहते हैं कि सरकार कार्रवाई करे.

इंडिया गेट पर इस मार्च में शामिल लोगों ने मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश एवं जम्मू – कश्मीर की सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने उन्नाव और कठुआ में बलात्कार के मामलों में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*