प्रस्ताव तैयार: वाराणसी-कानपुर में भी लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम?

लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना 27 मार्च को लग सकती है। चर्चा है कि 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को पंचायत चुनाव हो सकते हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनार इसी को देखते हुए सरकार कई बड़े निर्णय लेने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि एक तरफ आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट आने की उम्मीद है। वहीं कानपुर, वाराणसी को पुलिस कमिश्नरेट बनाने का प्रस्ताव भी शासन पहुंच गया है।

पता चला है कि गाजियाबाद में डीआईजी/एसएसपी की तैनाती की जाएगी. वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में भी बदलाव की चर्चा है। बताया जा रहा है कि आकाश कुलहरि, शलभ माथुर दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आज की कैबिनेट बैठक अति महत्वपूर्ण है. आज कानपुर, वाराणसी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*