गंगाजल आपूर्ति बाधित होने पर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराएं-आयुक्त अनुनय झा

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जलकल, स्वास्थ्य एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने बारिश से पहले हादसे से बचाव के लिए गिरासू भवनों को गिराने की कार्यवाही पर जोर दिया। आयुक्त ने गंगाजल आपूर्ति बाधित होने के कारण क्षेत्रों मे टैंकरों के माध्यम प्रात: 06 बजे पानी उपलब्ध कराने के लिए जलकल अभियंताओं को निर्देशित किया। किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या न रहे।

आयुक्त ने निगम क्षेत्र अन्र्तगत अपना नगर, लाजपत नगर एवं ईशापुर रेलवे लाइन के निकट जलभराव की समस्या का निस्तारण करने के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता जल एवं अवर अभियंता सिविल को अधिकृत किया।

कहा कि तीनों अधिकारी संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर आख्या दो दिवस में प्रस्तुत करेंगे।आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि नाला सफाई के बाद सभी स्थानों से सिल्ट हटा ली जाए। किसी भी स्थल पर सिल्ट मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। जलकल सहायक अभियंता सीवर मैनहोलों को कवर कराना सुनिश्चित कराएंगे।

बैठक में अधिशासी अभियंता सिविल एसपी मिश्रा, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस एस यादव, सहायक अभियंता राधेश्याम, नंदकिशोर, दीपांकर सिंह, राजकुमार, अवर अभियंता पवन कुमार, इरशाल अहमद, मुनिदेव, आशीष कुमार, स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह, मुकेश शर्मा, विपिन कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, सुभाष चन्द्र एवं मोनिका सिंह आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*