बिना वीजा के पूर्व में पकड़े विदेशी नागरिक की सजा पूरी, जेल से रिहा

Punishment of foreign

यूनिक समय, मथुरा।
बिना वीजा वृंदावन वास करने के आरोप में पकड़ा गया विदेशी नागरिक सजा पूरी करने के बाद सोमवार शाम रिहा कर दिया गया। जेल में रह रहे स्लोवाकिया के 60 वर्षीय सेटला पीटर को सजा पूरी करने के बाद सोमवार की शाम उसके देश रवाना कर दिया गया। एलआईयू की टीम उसे दिल्ली लेकर गई, जहां से मंगलवार की तड़के उसे दोहा की फ्लाइट में सवार करा दिया गया। दोहा से सेटला पीटर वियना पहुंचेगा। वियाना से सड़क मार्ग के रास्ते वह अपने देश स्लोवाकिया जाएगा।
डिप्टी जेलर शिवानी यादव ने बताया कि सेटला पीटर को वृंदावन कोतवाली पुलिस ने बिना वीजा के भारत में रहने के आरोप में 28 जून 2019 को गिरफ्तार किया था। अदालत ने उसे ढाई वर्ष के कारावास और 500 रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई थी। जून 2022 को उसकी सजा पूरी हो गई थी। विदेशी होने के कारण उसे रिहा नहीं किया जा सकता था। जिलाधिकारी के आदेश पर उसे जेल में नजरबंद कर रखा गया था। उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने देश वापस जा सके। बंदी कल्याणकारी कोष से उसका टिकट खरीदा गया। सोमवार की शाम को एलआईयू की टीम उसे दिल्ली लेकर गई। मंगलवार की तड़के चार बजे उसे दोहा की फ्लाइट में सवार करा दिया गया। दोहा से वियना और वियना से सड़क मार्ग से वह अपने देश स्लोवाकिया पहुंचेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*