स्थानीय मिडिया के हवाले से, राहुल गांधी नेपाल किसके बुलाने पर पहुंचे थे?

भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की नेपाल यात्रा पर भारत में बड़ा राजनैतिक बवाल चल रहा है। लेकिन नेपाल के काठमांडू पोस्ट के अनुसार, राहुल गांधी सोमवार को अपनी दोस्त की शादी में नेपाल गये थे। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी सोमवार 4ः40 पर विस्तारा एयरलाइन से काठमांडू में उतरे। उनके साथ तीन लोग और थे, जिनमें से दो सुरक्षा दल से थे। राहुल गांधी और उनके दोस्त काठमांडू के मैरियट होटल में ठहरे हुए हैं। राहुल गांधी अपने नेपाली दोस्त सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने पहुंचे। वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने सवाल किया था कि जब कांग्रेस मुश्किल में है तब राहुल गांधी पार्टी कर रहे हैं।
सुमनिमा के पिता, भीम उदास, जो म्यांमार में नेपाल के राजदूत रह चुके हैं, उन्होंने बताया, ‘हमने अपनी बेटी की शादी के लिए राहुल गांधी को न्यौता भेजा था।’ सुमनिमा एक पूर्व सीएनएन की पत्रकार रह चुकी हैं और उनकी नीमा मार्टिन शेरपा से शादी हो रही है।
यह शादी मंगलवार को थी और 5 मई को बौद्धा के हयात रीजेंसी होटल में रिसेप्शन दिया जाएगा। वधु के पिता भीम ने बताया। साल 2018 की शुरुआत में राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा के दौरान काठमांडू पहुंचे थे।
यह फिलहाल साफ नहीं है कि क्या राहुल गांधी की नेपाल में कोई राजनैतिक मीटिंग थी या नहीं। कथित तौर पर अपनी दोस्त की शादी में शरीक होने नेपाल गए राहुल गांधी की यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी सवाल उठा रही है। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने नेपाल में दोस्त की पार्टी में शामिल होने के लिए राहुल पर निशाना साध रहे हैं। जिसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी मित्र की शादी में शामिल होने के लिए मित्र राष्ट्र की यात्रा करना अपराध नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*