राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-झूठे उत्सव, भाषण नहीं, समाधान चाहिए!

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.। बता दें राहुल भी इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं और क्वारंटीन हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि श्झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!. उन्होंने लिखा कि श्घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं.।भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं. झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!

गौरतलब है कि देश में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई हैं

लगातार 43 वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ी और 22,91,428 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34, 54,880 हो गयी है. मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गयी है।

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे. इसके बाद 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से ज्यादा हो गयी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,51,711 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

गांधी परिवार का ‘शर्मनाक घमंड’ देश के समक्ष झलक रहा: भाजपा
इससे पहले भाजपा ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को लेकर कांग्रेस की आलोचना के मद्देनजर बुधवार को उस पर करारा हमला बोला और कहा कि जब देश के एकजुट होकर इस वायरस का मुकाबला करने का समय है तो उस वक्त गांधी परिवार का ‘शर्मनाक घमंड’ देश के समक्ष झलक रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्षी पार्टी को जब संकट की इस घड़ी में जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए था तब वह ‘भ्रामक’ खबरें प्रसारित करने और भय का वातावरण खड़ा करने का काम कर रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कहा, ‘यह व्यक्ति अपनी पार्टी के लिए भी बड़ा सरदर्द बन गया है. अब वह बड़े टीका उत्पादक कंपनियों में से एक को निशाना बना रहा है. शर्म आनी चाहिए आपको।’ राहुल गांधी ने इससे पहले टीके को लेकर पर भेदभाव का आरोप लगाया था और कहा था कि देश की आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मित्रों’ को अवसर मिल गया है।

उन्होंने सरकार की टीके की रणनीति की तुलना नोटबंदी से भी की और दावा किया कि इससे उद्योगपतियों को फायदा हुआ और आम आदमी को तकलीफें उठानी पड़ी. राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पात्रा ने पूछा कि गांधी परिवार आखिर क्यों उद्यमशील भारतीयों से ‘घृणा’ करता है. इसलिए कि वह गांधी परिवार पर ‘निर्भर नहीं’ हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*