आझई स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य से रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनों को निरस्त किया, कई ट्रेनों के रास्ते बदले

संवाददाता
मथुरा। मथुरा-पलवल रेलमार्ग स्थित आझई स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण कई टेÑनों का परिचालन निरस्त किया गया तो कई टेÑनों को आगरा से मथुरा के बीच खड़ा किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आगरा कैंट-पलवल व मथुरा-गाजियाबाद पैसेंजर 27-28 नवंबर को निरस्त रहेंगी। सात ट्रेनों को डेढ़ से दो घंटे तक आगरा से मथुरा के बीच खड़ा किया जाएगा। इनमें तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 25 और 26 नवंबर को आगरा कैंट व मथुरा खंड में 120 मिनट तक रेग्यूलेट की जाएंगी।

एनार्कुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 और 26 को आगरा कैंट-भूतेश्वर में 100 से 115 मिनट तक रेग्यूलेट होगी।  मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस 26 व 27 नवंबर को 75 मिनट तक रेग्यूलेट होंगी। तिरुअनंतपुरम-निजामु्ददीन, जम्मू तवी -पुणे, फिरोजपुर कैंट-छिंदवावाड़ा एक्सप्रेस आगरा से मथुरा के बीच में 100 से 120 मिनट तक रेग्यूलेट रहेंगी।  26 नवंबर को पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस आगरा कैंट-पलवल, हजरत निजामु्ददीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी के स्थान पर वाया आगरा कैंट, मितावली, खुर्जा, हापुड़ एवं मेरठ सिटी के रास्ते से चलेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*