लॉकडाउन: इन ट्रेनों में बदल गए आज से टिकट बुकिंग के नियम, बुक करने से पहले जानें यहां!

नई दिल्ली। ​इंडियन रेलवे ने पिछले गुरुवार को जानकारी दी थी कि 30 स्पेशल ट्रेनों के साथ 1 जून से चलने वाले अन्य 200 ट्रेनों के लिये भी तत्काल कोटा सिस्टम को खोल दिया जायेगा। रेलवे ने बताया कि इन सभी ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले से भी टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। रेलवे ने यात्रियों के लिए चलने वाली ट्रेनों में पार्सल और लगेज बुकिंग की भी सुविधा को खोलने की जानकारी दी है।

इन जानकारियों के साथ अब रेलवे ने संकेत दे दिया है कि लगातार 2 महीने तक बंद रहने के बाद रेलवे सेवाएं जल्द ही पूरी तरह से शुरू हो जाएंगी।

120 दिन एडवांस में बुक कर सकेंगे टिकट
बीते गुरुवार को इंडियन रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा, ‘रेल मंत्रालय ने एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम पीरियड (ARP) को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन करने का फैसला किया है. यह सभी 30 स्पेशल ट्रेनों पर भी लागू होगा.’ रेलवे ने यह भी बताया कि सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और लगेज बुकिंग की भी अनुमति दी जा रही है।

आज से शुरू होंगी एडवांस और तत्काल टिकटों की बुकिंग
इस दौरान रेलवे ने बताया कि इन्हें 31 मई 2020, रविवार को सुबह 8 बजे से ही लागू कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि आज सुबह 8 बजे से आप इन सभी 230 ट्रेनों में यात्रा करने के लिए 120 दिन एडवांस में भी टिकट बुकिंग करा सकेंगे. साथ ही, तत्काल बुकिंग की भी सुविधा मिल सकेगी।

सोमवार से चलेंगी 120 ट्रेनें
बता दें कि सोमवार यानी 1 जून से रेलवे 200 यात्री ट्रेनों को शुरू करने जा रही है, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. रेलवे ने पहले ही 30 राजधानी जैसी स्पेशल AC ट्रेनों को शुरू किया था. इसके अलावा, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके. साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की है।

अब कैसे और कब होगी तत्काल टिकट की बुकिंग
अगर आप सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करना या कराना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 11 बजे का है. एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है. चंद मिनटों या कई बार तो सेकेंडों में ही टिकट खत्म हो जाते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय पर लॉग इन करें या फिर काउंटर पर पहुंचे।

इन बातों का रखें ध्यान
तत्काल टिकट की बुकिंग पर एक चीज और ध्यान देनी जरूरी है कि आपको यात्रा के दौरान अपना आईडी प्रूफ साथ रखना होगा. यदि कई यात्री साथ में हैं तो किसी एक की आईडी ही काफी होगी। ट्रेन यात्रा के दौरान पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, स्कूल या कॉलेज की आईडी मान्य होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*