जानिए: कहीं आपका 500 का नोट नकली तो नहीं, RBI की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि बाजार में सबसे ज्‍यादा 500 रुपए के नकली नोट चलन में हैं. वहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि 2000 रुपए के जाली नोटों में 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 500 रुपए के नोट की जालसाजी में वित्त वर्ष 2018-19 में पिछले साल की तुलना में 121 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि इस अवधि में 2,000 रुपये के नोटों की जालसाजी में 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.RBI का कहना है कि 500 रुपए का नोट जब भी मिले, उसे जरूर चेक कर लें. क्‍योंकि वह नकली भी हो सकता है.

RBI की रिपोर्ट में बताया गया है कि 100 रुपये के नोटों की जालसाजी में 7.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अगस्त 2017 में लॉन्‍च किए गए 200 रुपये के नोटों के कुल 12,728 जाली नोट पकड़े गए है.1 साल पहले यह संख्या 79 थी.

इसके अलावा, RBI ने 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के नोटों की जालसाजी में क्रमश: 20.2 फीसदी, 87.2 फीसदी और 57.3 फीसदी की बढ़ोतरी मिली है.

आरबीआई ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकिंग क्षेत्र में जिन नकली भारतीय नोट (FICN’s) की पहचान की गई, उसमें से 5.6 फीसदी आरबीआई द्वारा और 94.4 फीसदी अन्य बैंकों द्वारा की गई.

आरबीआई ने बताया कि 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच नोटों की छपाई में कुल 48.11 अरब रुपये खर्च किए गए, जबकि पिछले साल इसमें 49.12 अरब रुपये खर्च किए गए थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*