TVS की जून महीने की बिक्री में गिरावट की वजह

नई दिल्ली। TVS Motor Company ने जून महीने में 2,97,102 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 3,13,614 यूनिट्स का रहा था। यहां कंपनी की बिक्री में 6.26 फीसद की गिरावट देखी गई है। कुल टू-व्हीलर की बिक्री की बात करें तो TVS मोटर कंपनी ने जून 2019 में 2,83,461 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 3,01,201 यूनिट्स का रहा था। घरेलू बाजार में टू-व्हीलर बाजार में TVS ने जून 2019 में 9 फीसद की गिरावट के साथ 2,26,279 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 2,46,176 यूनिट्स का रहा है।

मोटरसाइकिल की बिक्री की बात करें तो TVS ने 2 फीसद की बढ़त के साथ 1,31,331 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 1,28,825 यूनिट्स का रहा था। स्कूटर की बिक्री की बात करें तो यहां कंपनी ने 3.8 फीसद की गिरावट के साथ 1,02,763 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 99,007 यूनिट्स का रहा था।

कंपनी के निर्यात की बात करें तो 6 फीसद की बढ़त के साथ जून 2019 में 65,971 यूनिट्स का निर्यात हुआ है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 69,900 यूनिट्स का रहा था। टू-व्हीलर के निर्यात की बात करें तो 4 फीसद की बढ़त के साथ कंपनी ने जून 2019 में 57,182 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 55,025 यूनिट्स का रहा था। TVS मोटर कंपनी के थ्री-व्हीलर बिक्री की बात करें तो 10 फीसद की बढ़त के साथ पिछले महीने 13,641 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 12,413 यूनिट्स का रहा था।

चालू वित्त वर्ष अप्रैल से जून 2019 की बात करें तो TVS मोटर ने 8.84 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 8.93 लाख यूनिट्स का रहा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*