बरसाना में लठामार होली की तैयारियां, डीएम ने 20 मार्च से पहले अधूरे काम पूरे करने के निर्देश दिए

यूनिक समय,बरसाना (मथुरा)। विश्व प्रसिद्ध लठामार होली मेला की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए डीएम नवनीत चहल व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रुप देने के लिए डीएम व एसएसपी बरसाना पहुंचे।

उन्होंने रंगीली महल आश्रम में मेला की तैयारी को लेकर बैठक की। डीएम नवनीत चहल ने कहा कि बरसाना की होली विश्व प्रसिद्ध है। इसलिए यहां कि व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। 20 मार्च से पहले सभी अधूरे काम पूरे कर लिए जाएं। इस बार मेला क्षेत्र में 19 पार्किंग स्थल, 30 बैरियर लगाए जाएंगे। राधारानी मंदिर मार्ग वनवे रहेगा। दूषित पदार्थ बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत व एडीओ पंचायत को साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिए।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस बार पूरे मेला क्षेत्र को 3 जोन व 11 सेक्टरों में बंटा गया है। पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी। आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेंगी। सादा कपड़ों में पुलिस के जवान व गुंडा दमन दल तैनात रहेगा।

मेला क्षेत्र में चलेंगी परिवहन निगम की 122 बसें
बरसाना (मथुरा)। परिवहन निगम मेला क्षेत्र में इस बार 122 बसें चलाएगा। कोसीकलां से बरसाना, मथुरा से वाया गोवर्धन होते हुए बरसाना चलेंगी।

मेला क्षेत्र में लगेंगे कोविड टेस्ट के कैम्प
बरसाना (मथुरा)। लठामार होली मेला देखने के लिए देश -विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं से प्रशासन कोविड 19 की गाइड लाइन का भी पालन कराएगा। सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया कि बरसाना के सभी प्रवेश मार्गो व राधारानी मंदिर मार्ग सहित परिक्रमा मार्गो में स्वास्थ्य विभाग की दस टीमें व एम्बुलेंस मौजूद रहेंगी। पार्किंग स्थलों पर कोविड टेस्टिंग के लिए कैम्प लगेंगे तथा सेनेटाइजर आदि की पूरी व्यवस्था होगी।

हुरियारों के साथ रहेंगी पुलिस टीम
बरसाना (मथुरा)। 23 मार्च को नन्दगांव से बरसाना होली खेलने के लिए हुरियारों के साथ पुलिस टीम मौजूद रहेंगी। वहीं उनके आने जाने के मार्गो पर उन्हें कोई अव्यवस्था न हो उसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था होगी।

जर्जर इमारतों को लेकर सख्त प्रशासन
बरसाना (मथुरा)। जर्जर इमारतों को लेकर गोवर्धन के एसडीएम राहुल यादव व सीओ रविकांत पाराशर ने कस्बे के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में बैठक की। एसडीएम ने साफ कहा कि जर्जर इमारतों पर आप किसी को बैठने नहीं देंंगे। वहीं घरों में रहने वाले सदस्यों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। उसके बावजूद भी अगर जर्जर मकान मालिकों ने बाहरी व्यक्ति को अपनी छत ओर बैठाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।

रंगीली गली पर होगी भव्य पेंटिंग
बरसाना (मथुरा)। रंगीली गली व वीआईपी चौक को भव्य रुप देने के लिए भी प्रशासन ने जोर दिया है। प्रशासन ने नगर पंचायत व एमवीडीए को निर्देश दिए है कि बरसाना की होली प्रांतीय मेला है। जिसके चलते देश विदेश के श्रद्धालु बरसाना आते है। इसलिए रंगीली गली व वीआईपी चौक पर बेहतरीन पेंटिंग हो। जिससे वो स्थान भव्य व सुंदर लगे।

मेला कवरेज से मीडिया कर्मी को नहीं रोका जाए
बरसाना (मथुरा)। लठामार होली मेला कवरेज करने के लिए देश व विदेश का मीडिया आता है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने साफ कहाकि किसी भी मीडिया कर्मी को कवरेज करने में कोई दिक्कत न हो पाए। इसलिए एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात होगा। जो मीडिया व पुलिस प्रशासन के मध्य समन्जस्य की भूमिका में रहेंगे।

प्रशासन ने मांगीे हुरियारों व हुरियारिनों की सूची
बरसाना (मथुरा)। होली मेला को लेकर प्रशासन ने गोस्वामी समाज के साथ भी राधारानी मंदिर में बैठक की। इस दौरान प्रशासन ने गोस्वामियों से हुरियारों व हुरियारिनों की सूची भी मांगी। वहीं उनसे मेला में सहयोग करने को कहा।

रंगोत्सव पर होंगी बरसाना में प्रतियोगिताएं

वृंदावन/बरसाना (मथुरा)। वृंदावन शोध संस्थान ने रंगोत्सव-2021 के तहत 22 मार्च को श्री राधाबिहारी इण्टर कॉलेज में विद्यालय छात्र-छात्राओं की श्रीराधा कृष्ण युगल स्वरूप रूपसज्जा प्रतियोगिता तथा जल सांझी का प्रदर्शन कराने का निश्चय किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय से एक श्रीराधाकृष्ण युगल स्वरूप एवं एक जलसांझी कलाकार का चयन कर प्रतिभागियों के प्रार्थना-पत्र 20 मार्च तक वृन्दावन शोध संस्थान के निदेशक कार्यालय में जमा करा दें। श्रीराधाकृष्ण युगल स्वरूप के 25 प्रतिभागी एवं जल सांझी के 15 कलाकार ही प्रतिभाग कर सकेंगे। श्रीराधाकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले स्वरूप को 11100/- रुपये, द्वितीय को 7100/- रुपये व तृतीय को 5100/- रुपये, सांत्वना पुरस्कार प्रति युगल स्वरूप को 3100/- रुपये तथा जल सांझी प्रदर्शन के लिए 2100/- रुपये प्रति कलाकार की धनराशि विद्यालय के खाते में देय होगी। प्रतिभागिता हेतु आवेदन-फार्म वृन्दावन शोध संस्थान से प्रात: 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*