रिटायर्ड फौजी की कलेक्टर को चेतावनी- पान सिंह तोमर बनने को मजबूर ना करो साहब!

चम्बल की पहचान रहे पान सिंह तोमर की कहानी से हर कोई परचित है। अब वैसा ही मामला ग्वालियर में फिर से सामने आया है, जब एक रिटायर्ड फौजी ने कलेक्टर को चेतावनी दे डाली और कहा कि सिस्टम के माफिया और पुलिसवाले मुझे पान सिंह तोमर बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उसने कलेक्टर से सवाल किया कि क्या मुझे अपने परिवार के हक की लड़ाई के लिए बंदूक को उठाना पड़ेगा? रिटायर्ड फौजी की इस बात को सुन कलेक्टर के भी होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय एसडीएम को मामले की पूरी जांच के आदेश दिए और दोषियों को उनके चेंबर में हाजिर करवाने को कहा। कलेक्टर साहब इस कदर एक्शन में आए कि उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि 2 दिन के अंदर फौजी साहब को उनके प्लॉट पर उनका कब्जा दिलाया जाए।
दरअसल ग्वालियर के लाल टिपारा गौशाला के पास रहने वाले रिटायर्ड फौजी रघुनाथ सिंह तोमर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से अपनी गुहार लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने शिकायती आवेदन में कलेक्टर को बताया कि उनके द्वारा साल 2011 में साईं नगर में एक प्लॉट खरीदा था। जिसका बिक्री अरविंद गुर्जर भूपेंद्र बघेल और जसवंत सिंह के माध्यम से हुई थी, लेकिन जब वह बीते अगस्त माह में 22 साल की फौजी की नौकरी पूरी कर रिटायर हुए और अपने प्लॉट पर अपना आशियाना तैयार करना चाहा, तो पाया कि वहां पर माफिया और दबंगों ने कब्जा कर लिया है।
रघुनाथ सिंह ने यह कब्जा भी प्लॉट बेचने वाले अरविंद जसवंत और भूपेंद्र के इशारे पर ही होने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह जब भी अपने प्लॉट पर मकान बनवाने के लिए पहुंचते तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते और मारपीट पर उतारू हो जाते। कई बार इसको लेकर थाने से लेकर प्रशासन तक शिकायती आवेदन दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उन्हें पान सिंह तोमर की तरह बागी होने पर मजबूर किया जा रहा है, यदि अब उन्हें प्रशासन और पुलिस से मदद नहीं मिलती है तो वह बंदूक उठाने को मजबूर हो जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*