सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती ने इस केस में आदित्य ठाकरे के बारे में कही ये बात, जांच पर उठाए सवाल पर दी सफाई

रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती का बयान सामने आया है, जो उनके वकील ने जारी किया है. इस बयान में रिया चक्रवर्ती के बारे में और इस केस जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया गया है. साथ ही इसमें शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के नाम का जिक्र भी है.

रिया हुई बेनकाब: चक्रवर्ती परिवार की पड़ोसियों ने ही खोली पोल, रची गई साजिश का पर्दाफ़ाश

स्टेटमेंट में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को नहीं जानतीं और आज तक न ही कभी आदित्य ठाकरे से मिली हैं. हां, वह डीनो मोरिया को जानती हैं और उनसे मिलती रही हैं क्योंकि इंडस्ट्री में डीनो मोरिया उनसे सीनियर एक्टर हैं. रिया के वकील की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं चाहे वह मुंबई पुलिस हो या फिर ईडी. इस स्टेटमेंट में भी रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस की जांच पर सवाल उठाए और इस बात की सफाई दी है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख क्यों किया?




रिया के वकील की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती भारतीय सेना में सर्जन की बेटी हैं और उनकी मां महाराष्ट्रियन हाउसवाइफ हैं. रिया को महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कई बार पूछताछ के लिए बुलाया और वह हर बार जांच में सहयोग के लिए पहुंचीं.

कंगना रनौत ने खोली पोल, पुलिस और ड्रग्स माफिया में दोस्ती का खोला राज, रिया चक्रवर्ती का कनेक्शन

इस बयान में कहा गया है कि मुंबई पुलिस और ईडी ने रिया और सुशांत के बीच रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे और पैसों के लेनदेन को लेकर भी काफी सवाल किए गए. यही नहीं इस मामले में मुंबई पुलिस और ईडी इलेक्ट्रॉनिक, फॉरेंसिक और डीएनए सैंपल भी लिए हैं. दोनों एजेंसियों के पास रिया के बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर की फाइल, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा मौजूद हैं. लेकिन अब तक उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है.

इस जांच की रिपोर्ट मुंबई पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को भी दिया है. ऐसे में अगर रिया चक्रवर्ती से कोई तीसरी एजेंसी भी पूछताछ करती है, तो उसे भी वो जांच में सहयोग करेंगी. स्टेटमेंट में कहा गया है कि आज के इलेक्ट्रॉनिक जमाने में किसी भी सबूत से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और न ही किसी के खिलाफ कुछ गलत हो सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*