सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया की खुल गई पोल, ड्रग्स खरीदने के मिले सबूत

रिया की खुल गई पोल
रिया की खुल गई पोल

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है. और CBI सुशांत से जुड़े हर पहलु को खंगालने में लगी हुई है. सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है. आज सुबह NCB ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मा’रा. ड्र’ग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है. वहीं एम्स की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम आज सुशांत केस में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.

सुशांत केस: NCB ने ड्रग एंगल आने के बाद रिया के घर मारा छापा, कॉल डिटेल रिकॉर्ड

ड्रग्स खरीदता था रिया का भाई, हुआ खुलासा

रिया की चैट से रिया-शौविक के ड्र’ग माफिया से कनेक्शन से पर्दा उठा था लेकिन रिया लगातार इसे नकारती आ रही थी. अब ड्र’ग्स मामले पर NCB की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, ड्र’ग्स बेचता नहीं खरीदता था शोविक. फिलहाल एनसीबी को शोविक के आगे ड्र’ग्स बेचने के सबूत नहीं मिले हैं. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक से ड्र’ग्स मामले में पूछताछ कर रही है.

NCB के एक्शन पर सुशांत की बहन का ट्वीट

NCB के एक्शन पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ‘गुड गोइंग एनसीबी. थैंक्यू गॉड.’ ट्वीट कर भगवान् को धन्यवाद दिया.

NCB की कस्टडी में ड्र’ग पेडलर बासित

आज ड्र’ग पेडलर बासित को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 9 सितंबर तक बासित परिहार को एनसीबी की कस्टडी में भेजा. अब एनसीबी बासित से ड्र’ग्स मामले में पूछताछ करेगी.

रिया के घर NCB की छापेमा’री खत्म

एनसीबी की टीम ने रिया के घर का सर्च ऑपरेशन खत्म किया. करीब 4 घंटे तक रिया के घर पर एनसीबी की रेड चली. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्र’ग्स पैडलर जैद और बासित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. जिनमें रिया का पुराना मोबाइल फोन, शोविक का लैपटॉप और कुछ डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. रिया के घर से ड्र’ग्स की बरामदगी नहीं हुई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*