सुरीर क्षेत्र में लुटेरों का गैस गोदाम पर धावा, मां-बेटा को बंधक  बनाकर 57 सिलेंडर लेकर फरार

संवाददाता
सुरीर (मथुरा) । कोतवाली क्षेत्र में इंडेन गैस के गोदाम पर लुटेरों ने दुस्साहस दिखाया। लुटेरों ने गोदाम की रखवाली कर रहे मां-बेटा को चाबी ना देने पर उन दोनों को बांधकर कमरे में बंद कर दिया। फिर ताला गोदाम तोड़कर गैस से भरे 57 सिलेंडर लेकर फरार हो गए। इस वारदात की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

बदमाश करीब दो घंटे तक गोदाम पर रहे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं। एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

जानकारी के अनुसार बहादुरपुरा (मथुरा) निवासी कारेलाल की पत्नी भगवान देवी के नाम पर टैंटीगांव में इंडेन की गैस एजेंसी है। उनका लोहई मार्ग पर गैस का गोदाम है। गांव झंडा मरहला निवासी शांति देवी अपने बेटे हिरेश के साथ चौकीदारी करती हैं। बताया जाता है कि मां-बेटे गोदाम के गेट पर कमरे की छत के ऊपर सो रहे थे। रात करीब दो बजे चार बदमाश छत पर चढ़ आए। दोनों से मारपीट कर गोदाम की उनसे चाबी मांगी। उनके पास बाहर की चाबी थी, पर गोदाम के अंदर दो गेटों की चाबी उन पर नहीं थी।

बदमाशों ने  उनका मोबाइल  छीनकर नीचे फेंक दिया। बदमाशों की टोली मां-बेटे के साथ मारपीट करते हुए छत से नीचे उतार लिया। हाथ-पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने गोदाम के ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। गेट का कुंडा उखाड़ कर अंदर घुस गए थे। बदमाश बाउंड्रीवाल फांद कर सिलेंडर के गोदाम तक पहुंच गए।  बाउंड्रीवाल के ऊपर से एक-एक कर सिलेंडर बाहर फेंक दिए। बदमाशों ने कॉल कर एक गाड़ी को बुलाया।  उसमें सिलेंडर लादकर ले गए। लूटे गए सिलेंडर गैस से भरे हुए थे। इनमें 54 बड़े और तीन छोटे सिलेंडर बताए गए हैं।  मां-बेटे के मुताबिक किसी तरह से उन्होंने खुद को बंधन मुक्त किया।  मोबाइल फोन खोज कर ग्रामीणों को वारदात की सूचना दी। ग्रामीण भी गोदाम पर पहुंच गए। एसपी देहात श्रीश्चंद्र, सीओ मांट नेत्रपाल और सुरीर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार भी आ गए। स्वाट, सर्विलांस और एसओजी की भी टीम को भी बुला लिया गया। एसपी देहात श्रीषचंद ने बताया कि सिलेंडर लूटने हुई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*