एक करोड़ रुपये लूट का खुलासा, चार बदमाशों समेत सात लोग गिरफ्तार,  44 लाख रुपये बरामद

संवाददाता
मथुरा। शहर के चांदी व्यापारी अंकित बंसल से दस दिन पहले एक करोड़ पांच लाख रुपये लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल सात लोगों को पकड़कर करीब 44   लाख रुपये की रकम बरामद कर ली।  लूट गिरोह का मुख्य अभियुक्त अरविन्द गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। इस फरार लुटेरे पर पुलिस ने एक लाख  रुपये का इनाम घोषित किया है। एडीजी ने लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

एडीजी राजीव कृष्ण एवं एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने  बताया कि वारदात को गंभीरता  लेते हुए दस टीमें गठित की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस, टीमें मुख्य मार्ग एवं लिंक मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कस्बा बाजना, थाना-क्षेत्र नौहझील पहुंची ।  कस्बा बाजना स्थित अंजनी शो-रूम अक्रूर महाराज चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटर साइकिल  सवार दो युवक खरीदारी करते हुए दिखायी दिये। इस  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान स्वामी से जानकारी की। उसने दूसरी दुकान से दोनों लड़कों द्वारा चार जिम बैग खरीदने की बात बतायी।  विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर तीन लुटेरों की पहचान हुई।  प्रकाश में आए अभियुक्तों में नीतेश पुत्र गिरप्रसाद,  तरूण चौधरी पुत्र अर्जुन, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम-भवोकरा, थाना-जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर तथा अरविन्द उर्फ माया पुत्र डम्बर सिंह निवासी- बिनोबा नगर, थाना सादाबाद जिला हाथरस  की पहचान हुई।

एडीजी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने देर रात्रि में थाना नौहझील क्षेत्रान्तर्गत तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। अभियुक्त नीतेश, जीतू तथा तरूण को दबोच लिया। तीनों के पास बरामद बैगों से लूटे गए रुपये, तमंचा तथा कारतूस बरामद किए। ल् ाूट करने में जीतू का दोस्त भी शामिल था। लूटे हुये रूपयों में से तीनों को 17-17 लाख दिये थे। शेष रूपया व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिलों को जीतू का दोस्त ले गया है। अभियुक्त नीतेश ने अपने जीजा अजय निवासी कस्बा बाजना, अपने पिता गिरप्रसाद व  अपनी मां जगवीरी को रुपये देने की बात स्वीकारी। कहा कि शेष रुपए खर्च कर दिये हैं।  पुलिस टीमों ने नीतेश के बहनोई अजय, पिता गिर प्रसाद  व मां श्रीमती जगवीरी को लूट के रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों को जानकारी देने वाले अभियुक्त कोमल पुत्र बनवारी निवासी महादेव घाट झोपडी थाना सदरबाजार मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूट के 50,000/- रुपए बरामद किये गये। गौरतलब है कि उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अगुवाई मेंं व्यापारियों ने घटना का खुलासा करने पर दबाव बनाया था। व्यापारियों ने पुलिस से लूटकांड के मुख्य सरगना एवं शेष रकम को बरामद करने की मांग की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*