रूस और यूक्रेन युद्ध: आंखों में आंसू ले आएगा रूसी हमले के बीच बाप—बेटी का ये इमोशनल वीडियो

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध बढ़ाता जा रहा है। पिछले कई घंटों से रूसी सेना यूक्रेन पर हमला कर रही है। कहा जा रहा है कि ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी आक्रमण में अब तक 10 सैन्य अधिकारियों सहित 137 नागरिक मारे गए हैं और 316 लोग घायल हुए हैं। लाखों लोग अपने घर परिवार को सुरक्षित जगह पहुंचाने में लगे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा। आइए आपको भी दिखाते हैं, एक बाप की लाचारी कि कैसे वो अपने जिगर के तुकड़े को खुद से दूर कर रहा है…

 

रूसी सेना के इस विनाशकारी युद्ध को लेकर पूरे यूक्रेन में दहशत का माहौल है। ऐसे में लोग जैसे-तैसे खुद की और अपने परिवार की जान बचाकर भाग रहे हैं। इस बीच बाप-बेटी की जुदाई का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बच्ची को बस में बैठाकर उसे अलविदा कह रहे हैं। इस दौरान पिता-पुत्री दोनों अपने इमोशन रोक नहीं पाए और रो दिए। इस वीडियो को @lil_whind नाम से बने ट्विटर प्रोफाइल से शेयर किया गया है और कैप्शन लिखा कि, ‘एक यूक्रेनी पिता अपने परिवार को अलविदा कहता है, जबकि वह रूसियों से लड़ने के लिए पीछे रहता है।’

 

वीडियो शेयर किए जाने के बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है। दंगे-फसाद और बमबारी के बीच इस इमोशनल वीडियो को देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है और यूक्रेन में स्थिति सामान्य होने की दुआ कर रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को अबतक तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘ईश्वर इस पिता और यूक्रेन की रक्षा करें।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भगवान इस आदमी को उसके परिवार से जल्दी मिलवा दें।’

बता दें कि भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। रूसी सेना के हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा पर सबसे ज्यादा हमले किए है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*