साध्वी ऋतंभरा ने किया आह्वान- चार बच्चे पैदा करें हिन्दू, दो बच्चे आरएसएस और वीएचपी को सौंपे

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बच्चे भी राम रूपी वेश धारण कर शामिल हुए। कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा ने आह्वान किया कि हिंदू दो बच्चों की सोच से बाहर आकर 4 बच्चे पैदा करें।

रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हर हिन्दू को अब हम दो हमारे दो की सोच से बाहर आना चाहिए। हर हिन्दू को अब 4 बच्चे पैदा करना चाहिए। इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए रखें और दो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद को सौंपे। ऐसा इसलिए जिससे वह राष्ट्र यज्ञ में अपना योगदान दे सके। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए।

साध्वी ऋतंभरा के द्वारा बताया गया कि रामोत्सव में हजारों श्रीराम स्वरूपों का वंदन हुआ। इस दौरान उन्होंने रामभक्त होना सौभाग्य की बात बताई। कहा कि रामभक्त बनने को रामत्व को धारण करना होगा। राम अपराजित पौरुष के प्रतीक हैं। राजनीतिक दलों के द्वारा हिंदुओं को बांटा गया है जबकि श्रीराम का आचरण सम्पूर्ण समाज को एक करेगा।

कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कथित लव जिहाद के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक समय सीता माता का अपहरण को लेकर रावण के समूल का नाश हो गया था आज हमे लव जिहाद करने वालों को समूल रूप से कुचलना होगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*