फैसले से साधु- संत खुश हुए लोगों का न्यायपालिका पर और विश्वास बढ़ा, पुलिस तैनात

मथुरा। सुुप्रीम कोर्ट के फैसले से साधु-संत संतुष्ट नजर आए। कहा कि यह तो पहले से आभास था कि अयोध्या में बनेगा तो रामलला का मंदिर, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने खुशी का और बढ़ा दिया। कहा कि अब लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास और बढ़ा है।

स्वामी डा. अवशेषानंद महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रामलला मंदिर के लिए रास्ता साफ करके बहुत बड़ा फैसला लिया है। अब जल्द रामलला टाट से बाहर निकले बड़े मंदिर में प्रतिष्ठित होंगे। संत किशोरी शरण महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि विवादित भूमि का बंटवारा नहीं होगा। देश के राम भक्त रामलला का मंदिर चाहते थे और कोर्ट ने उसकी चाहत को पूरा कर दिया।


भागवत प्रवक्ता केशवाचार्य महाराज ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। कहा कि यह फैसला तो काफी पहले आ जाना चाहिए। देर से सही फैसला रामभक्तों के पक्ष में आया। महामंडलेश्वर हरिबोल महाराज ने कहा कि फैसला अच्छा आए। अब तो अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। भागवत प्रवक्ता रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। अब बहुत हो गया कि अब राम मंदिर बनना चाहिए। कोर्ट भी समझ रहा है।


आनंद स्वरुप गंगा बाबा कहते हैं कि इस दिन का इंतजार देश के लोग वर्षों से कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करके राम मंदिर का रास्ता साफ कर दिया। न्यायपालिका ने ऐतिहासिक फैसला दिया।
संत अवध बिहारी शरण महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किसी हार-जीत नहीं हुई है। हर वर्ग को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। चरणाश्रम के सेवायत स्वामी अधिकारी गुरुजी महाराज ने कहा कि फैसले से साफ हो गया कि राजनीति अब खत्म हो जाएगी। संत सेवानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि अब अयोध्या में जल्द रामलला का मंदिर बनेगा। जनता को बहुत दिनों से इस मंदिर को देखने की इच्छा थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*