कई दूध विक्रेताओं के भी सैंपल लिए, खाद्य टीम ने दस कुंटल मावा से भरी गाड़ी पकड़ी

कारोबार संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के छापों से खलबली मची रही। कई स्थानों पर दूध मावा के सैंपल लिए।
टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे के समीप बलदेव रोड पर पिकअप गाड़ी में मिले करीब 10 कुंतल मावा के तीन सैंपल लिए गए। गोकुल बैराज पुल पर कई दूधियाओं के भी सैंपल भरे गए।

शहर के कृष्णापुरी तिराहे पर स्थित एक दुकान से दो नमूने दूध के लिए गए। बलदेव कस्बा में मिठाई विक्रेताओं को कॉविड 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

मुखिया डॉ. गौरीशंकर के अनुसार चेकिंग में एकत्रित किए गए सभी सैंपल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जा रहे हैं । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह, गजराज सिंह, एसएस निरंजन, मुकेश कुमार, डॉ. शैलेंद्र रावत एवं डा. सोमनाथ शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*