मथुरा के संजय अग्रवाल इंदौर में बन रहे हैं देवदूत, लोगों को बचाने के लिए दे रहे 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री

संवाददाता
यूनिक समय, इंदौर/मथुरा। कान्हा की नगरी को छोड़कर इंदौर में अपना उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपति संजय अग्रवाल ने अपनी छाप देवदूत के रुप में निखारी है। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोगियों के लिए हो रही ऑक्सीजन की कमी को समझा। फिर मौतों से द्रवित होकर उन्होंने अपनी मित्तल कार्प पिथमपुर फैक्टरी में अपनी निजी खपत को कम कर 600 सिलेंडर प्रतिदिन निशुल्क गरीबों और जरुरत मंदों के लिए हास्पीटलों में देना शुरु कर दिया।

गौरतलब है कि इस समय मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम तथा देवास समेत कई नगरों के हास्पीटलों में आक्सीजन के लिए मारामारी चल रही है। पिछले साल कोविड काल में मुम्बई के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के बीच देवदूत के रुप में उभरे सोनू सूद की तरह संजय अग्रवाल को इंदौर में देखा जा रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस प्रकाशन समूह के संजय अग्रवाल के मानवीय कार्य को लेकर हर जगह चर्चा है। 15 वर्षो से अधिक समय से वह इंदौर में अपनी औद्योगिक इकाई चला रहे हैं। लोग उनकी सेवा को करुणा और समर्पण की भावना से देख रहे हैं। संजय अग्रवाल की इंडिया कार्प कंपनी प्रतिदिन 1000 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क अस्पतालों को पहुंचा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*