कलाकारों की प्रस्तुति से संस्कृति ग्राम झूम उठा

यूनिक समय, वृंदावन। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में मुरारी लाल तिवारी के ग्रुप द्वारा ब्रज के लोकगीत एवं नृत्य पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। गोरखपुर से मंच पर प्रस्तुति देने आई कुमारी हिना मौर्या ने भोजपुरी लोक गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उन्होंने ब्रज की होली कान्हा के गोकुला के गांव तथा पूर्वी गीत नाही जय वे नंद गांव व लाचारी गीत रजिया हमरो गिरधारी पर नृत्य तथा पचरा गीत प्रस्तुत किया। रास आचार्य पद्मश्री रामस्वरूप शर्मा द्वारा बनाई गई रासलीला मंडली के स्वामी हरि बल्लभ शर्मा के निर्देशन में कलाकारों ने श्री कृष्ण की माखन चोरी एवं निकुंज वन रासलीला का मंचन किया।

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार पाठक ने कहा कि श्री कृष्णा की रास लीला लोकरंजन नहीं आत्म रंजन का विषय है। भगवान श्री कृष्ण जन जन के आराध्य हैं। वह लोक नायक हैं। उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए है। उनके द्वारा बताए गए सभी संदेश विश्व जन समुदाय के लिए पथ प्रदर्शक हैं। कार्यक्रम में झांसी से आए कलाकार राधा राधा प्रजापति द्वारा राई लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने भगवान के सिंगार एवं उनके रूप सौंदर्य पर नृत्य प्रस्तुत किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*