मथुरा और कोसीकलां में शराब की दुकानों और होटलों को खंगाला, डीएम और एसपी सिटी की चेकिंग से खलबली

यूनिक समय, मथुरा। अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड का मामला प्रकाश में आने के बाद डीएम नवनीत सिंह चहल ने सर्तकता बरतना शुरु कर दिया। उन्होंने एसपी नगर एमपी सिंह के साथ शहर के विभिन्न ठेकों का निरीक्षण करने पहुंचे तो खलबली मच गई। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मथुरा जिला राजस्थान एवं हरियाणा बॉर्डर से लगता है। इसलिए अवैध शराब की तस्करी के मामले काफी ज्यादा आते हैं।

डीएम ने शहर अग्रसेन चौराहा स्थित अनुज्ञापी चमन देवी, नितिश भारद्वाज और सत्यवीर के देशी, विदेशी, बीयर तथा मॉडलशॉपों का निरीक्षण किया। उन्होंने आबकारी निरीक्षण (शहर) अशोक श्रीवास्तव को समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। स्टाक रजिस्टर की जांच कर स्टाक के प्रति सतर्कता बरतने को भी कहा।

श्री चहल ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह भी अपने-अपने क्षेत्रों में शराब के ठेकों का भ्रमण करते रहे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। डीएम ने आबकारी अधिकारी सहित सभी आबकारी निरीक्षकों को आदेश दिये कि प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करे और उसकी रिपोर्ट उनके सामने प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। डीएम ने एसडीएम गोवर्धन व क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं उप जिलाधिकारी छाता व क्षेत्राधिकारी पुलिस को विशेष रूप से निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने बॉर्डरों पर शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान दें और तत्काल सूचना पर कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, क्षेत्राधिकारी पुलिस जितेन्द्र कुमार सिंह तथा आबकारी निरीक्षक पारूल चौधरी ने बस अड्डा कोसीकलां, मुरथल ढाबा एवं होडल बॉर्डर पर स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। स्टाक रजिस्टरों का अवलोकन भी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*