मेरे बांके बिहारी की देख छटा….

यूनिक समय, वृंदावन। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सांस्कृतिक पंडाल में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में स्वामी श्रीराम शर्मा की मंडली द्वारा विदुषी रास का मंचन एवं प्रयागराज के मेवालाल दल द्वारा दहेज प्रथा पर नौटंकी का मंचन किया गया।

रासलीला में भगवान और श्री राधा के बीच में सुंदर संवाद थे वहीं दूसरी ओर नौटंकी में दहेज के ऊपर सास और बहू के संवाद हो रहे थे। रायबरेली के रामप्रकाश मंडली द्वारा आल्हा गायन की प्रस्तुति हुई।

मथुरा की ममता माहौर की टीम ने फूलों की होली, चरकुला एवं चढ़ाई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी के साथ विष्णु बावरा द्वारा श्री कृष्ण की वंदना मेरे बांके बिहारी की देख छटा, मिश्री से मीठो बोल राधा रानी के एवं होली में रंग बरस रहे हो बरसाने की गलियन में गाकर लोगों की तालियां बटोरी।

मंच संयोजन कर रहे समाजसेवी देवेंद्र शर्मा ने कहा की उत्तर प्रदेश को समझने के लिए यहां की संस्कृति को समझना होगा। संचालन डॉ. बृजभूषण चतुर्वेदी ने किया। डीके शर्मा ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*