जीएलए पॉलिटेक्निक सिविल के आठ  छात्रों का कोर कंपनियों में चयन

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक संस्थान के सिविल इंजीनियिरंग के आठ छात्रों का चयन दो कोर कंपनी ड्यूरा फ्लोर कंक्रीट सॉल्यूशन एवं ओम्स पॉलीमर मोडिफाइड बिटुमेन में बडे़ पैकेज पर हुआ है। प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान चयनित छात्रों के शैक्षणिक योग्यता की कंपनी पदाधिकारियों ने सराहना की।

परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद तीन छात्र भरत जादौन, दुष्यंत कुमार, जतिन कौशल को ड्यूरा फ्लोर कंक्रीट सॉल्यूशन और पांच छात्र दलवीर, प्रयास वार्ष्णेय, पवन कुमार, हर्षित, सचिन शर्मा को ओम्स पॉलीमर मोडिफाइड बिटुमेन कंपनी में रोजगार मिला। कोर कंपनी में चयन पाकर छात्र काफी खुश नजर आये। सभी छात्रों ने संस्थान की उत्कृष्ट तकनीकी आधारित लैबों के माध्यम से मिल रही बेहतर शिक्षा और सीखने को मिल रहे प्रयोगों की काफी प्रशंंसा की।

विश्वविद्यालय के डीन रिसोर्स जनरेशन एंड प्लानिंग डॉ. दिवाकर भारद्वाज एवं शैक्षणिक प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा ने 8 छात्रों के चयन के बारे में जानकारी दी। कहा कि टेÑनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की टीम पॉलीटेक्निक संस्थान के छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*