शासनादेश को ताक पर रखकर शारदा प्रशिक्षण कार्यक्रम

चौमुहां (मथुरा)। अधिकारियों के शासनादेश को ताक पर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय शिक्षकों के शारदा प्रशिक्षण कार्यक्रम का विरोध दर्ज कराया गया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोलंकी ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रशिक्षण नोडल शिक्षकों को प्रदान किया जाना था, परन्तु प्रशिक्षण में विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों व इंचार्ज प्रधान अध्यापकों को बुलाया गया। जबकि ये प्रशिक्षण प्रधानाध्यापकों के लिए नहीं है। शिक्षक नेता प्रधान अध्यापक राजकुमार सिंह ने कहा कि शासन के आदेश की अवहेलना कर ये प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

प्रशिक्षण में कोविड19 के नियमों का कोई पालन नहीं किया गया है।   प्रधानाध्यापक हरनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रकाश विहारी, ऋषि कुमार सक्सेना, सत्यप्रकाश, रामसरण,माधवेन्द्र नारायण शर्मा, माधव,राजीव सारस्वत, कान्ति राठौर, राजकुमार गौतम, आशीष जैन तथा हुकम सिंह आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*