चौकाने बाली खबर: चालान कटते ही युवक ने बाइक को लगा दी आग, जानिए बिल की ​कीमत

देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है. कई गाड़ियों के चालान उनकी कीमत से भी ज्यादा के काटे जा चुके हैं. पुलिस की सख्ती से लोगों में काफी डर बना हुआ है. चालान से बचने के लिए कोई अपने दो पहिया वाहनों को पैदल सड़क पर लेकर चलता दिखाई दे रहा है तो कोई पुलिस वालों से मिन्नतें करता दिख रहा है. इन सबके बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.




दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी नशे में ड्राइव करने वालों की पहचान करने के लिए गाड़ियों को रोककर चेकिंग कर रहे थे. उस दौरान एक बाइक सवार शराब के नशे में गाड़ी चलाता पकड़ा गया. नशे में पकड़े जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका 25 हजार रुपये का चालान काट दिया. चालान कटने से राकेश नामका बाइक सवार इस कदर नाराज हो गया कि उसने अपनी बाइक की टंकी से तेल निकाला और बाइक पर छिड़ककर उसमें आग लगा दी.

बाइक सवार युवक की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान रह गया. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी इस बात की खबर दी गई, लेकिन बाइक पर लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता बाइक जलकर खाक हो चुकी थी.

पुलिस ने राकेश के खिलाफ आईपीसी 453 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक राकेश ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब पी रखी थी. राकेश का मेडिकल कराने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*