सोशल डिस्टेंसिंग के लिए शू मेकर ने निकाला गजब तोड़, नहीं होगा कोरोना!

नई दिल्ली। कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोग अजीबो गरीब तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। अक्सर इंटरनेट पर सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े अनोखी जुगाड़ु चीजें वायरल होती रहती हैं. कुछ ही दिनों पहले एक टिकटॉकर ने सोशल डिस्टेंसिंग फ्रॉक डिजाइन की थी जिसकी तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में खूब शेयर की गई थीं। अब रोमानिया में सोशल डिंस्टेंसिंग वाले जूतों का इजाद किया गया है। सोशल मीडिया पर इन खास जूतों की ये तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है।

रोमानिया के क्लज शहर में रह रहे ग्रि्गोर लुपनाम के कॉब्लर ने 75 नंबर का जूता बनाया है। जिसे पहन कर आप आसानी से लोगों से उचित दूरी बना कर रख सकते हैं। इस बड़े साइज जूते को सोशल डिंस्टेंसिंग जूता नाम दिया गया है। लुप ने इन जूतों को मई के महीने में लॉन्च किया था और उनके इस खोज को दुनिया के हर कोने में वाह वाही मिली थी। लुप को इस जूते लिए रेग्यूलर कस्टमर्स के साथ साथ बेल्जियन डांस ग्रुप और अमेरिकन रॉक बैंड से भी ऑडर्स आए थे। इस जूते की कीमत 150-180 यूरोज यानी तकरीबन 13 हजार 454 रुपए है।

लुप ने बताया कि कोरोना बीमारी की वजह से लोग एक दूसरे दूरी बना रहे हैं लेकिन भीड़ वाली जगाहों पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखने में काफी तकलीफ होती थी और तभी उन्होंने लोगों की इस समस्या को हल करने का ये अनोखा जुगाड़ ढ़ूंढ निकाला. जिसके देखकर सब हैरान है। इस तस्वीर को de ultima नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है। लोगों को कोरोनाकाल में किया गया ये नया आविष्कार खूब पसंद आ रहा है. इस तस्वीर को लोग अलग अलग सोशल मीडियो प्लेटफॉर्मस पर शेयर कर इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*