मथुरा वालो के लिए श्रीकांत शर्मा ने दिया बड़ा तोहफा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को आठ प्राथमिक विद्यालयों में आरओ प्लांट का लोकार्पण किया। यहां से स्थानीय लोगों को पांच रुपये में 20 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वाटर एटीएम कार्ड लोगों को बनवाना होगा। अपनी जरूरत के अनुसार समय-समय पर कार्ड को रिचार्ज करवाकर आरओ प्लांट से पेयजल प्राप्त किया जा सकेगा।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दामोदरपुरा, औरंगाबाद, नवादा, अडूकी, धनगांव, मुडेसी, तारसी, धन्नापुर के विद्यालयों में आरओ प्लांटों को लोकार्पण किया। कुछ विद्यालयों में 150 और कुछ में 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाले आरओ प्लांट लगाए गए हैं। 500 लीटर क्षमता वाले आरओ प्लांट वाटर एटीएम सुविधा से युक्त हैं। वाटर प्लांट से स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय लोगों को भी पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। स्थानीय लोगों को इसके लिए वाटर एटीएम कार्ड खरीदना होगा। इन कार्ड से पांच रुपये में 20 लीटर आरओ पेयजल उपलब्ध होगा।

ऊर्जा मंत्री ने दामोदरपुरा के प्राथमिक विद्यालय में 150 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाले आरओ और चिलर प्लांट का लोकार्पण किया। औरंगाबाद, नवादा, अडूकी, धनगांव, मुड़ेसी, तारसी और धन्नापुर के विद्यालयों में लोकार्पण किए गए। ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, नागेंद्र सिकरवार, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, अनिल चौधरी, अवधेश शर्मा, संजय शर्मा, नितिन दिवाकर, मनोज पचौरी, सुरेंद्र प्रधान, गंभीर ¨सह गुर्जर आदि मौजूद थे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*