ब्रिटेन की महारानी के प्रोग्राम में पगड़ी पहनने वाला पहला व्यक्ति बनेगा सिख सैनिक

नई दिल्ली। गुरदासमान चरणप्रीत सिंह लाल पहले ऐसे सिख सैनिक बन गए हैं जो ‘ट्रूपिंग द कलर’ समारोह में हैट की जगह पगड़ी पहनेंगे। ब्रिटेन की महारानी के आधिकारिक जन्मदिन के मौके पर ‘ट्रूपिंग द कलर’ समारोह आयोजित होता है।

चरणप्रीत (22 वर्ष) ‘ट्रूपिंग द कलर’ समारोह में मार्च करने वाले 1,000 सैनिकों में से एक हैं। उनकी पगड़ी अन्य सैनिकों के हैट के रंग से मिलाने के लिए काले रंग की है। इस समारोह में उनके माता-पिता और बहन दर्शक दीर्घा में रहेंगे। लाल बचपन में ही भारत से ब्रिटेन चले गए थे। वहां यहां लाइकेस्टर के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि इस मार्च में पगड़ी पहन कर हिस्सा लेने वाला पहला सिख व्यक्ति बनना उनके लिए गर्व की बात है। लाल ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि मेरी तरह और अधिक लोग न केवल सिख बल्कि अन्य धर्मों और अलग पृष्ठभूमि वाले लोग सेना में शामिल होने को प्रेरित होंगे। यह समारोह आज आयोजित होने जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*