पूरे जिले में अभी तक चिन्हित किए जा चुके हैं 10 बच्चे, बेसहारा बच्चों को जल्द सहायता देगा प्रशासन

चंद्र प्रकाश पांडेय
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना महामारी के कारण जिले में बेसहारा हुए बच्चों को जल्द ही सहायता मिल सकेगी। अभी तक चिन्हित करीब 10 से अधिक बच्चों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार की बाल सेवा योजना के तहत इन बच्चों को मदद दी जाएगी।महामारी के कारण कई बच्चों के माता-पिता, दोनों का निधन हो गया तो कई के माता-पिता में से एक ने दुनिया छोड़ दी। ऐसे बच्चों के भरण-पोषण को लेकर संकट खड़ा हो गया। शासन के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से पूरे जिले में सर्वे कराकर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। अभी तक जो बच्चे चिन्हित हुए हैं, उनमें से कइयों के माता-पिता का निधन हो चुका है, तो कई ऐसे हैं जिनमें से कोई एक छोड़कर चला गया है। बाल सेवा योजना के तहत बच्चों की देखभाल के लिए हर माह चार हजार रुपए दिए जाएंगे। लड़ंकियों की शादी के लिए भी आर्थिक सहायता देने की योजना है। जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होगा, प्रशासन की ओर से उनके रहने, खाने व पढ़ने का इंतजाम किया जाएगा।

सत्यापन के बाद एक सप्ताह में सहायता
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश सरकार की ओर से घोषित योजना का लाभ बेसहारा बच्चों को देने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में दिशा निर्देश के बाद सत्यापन का कार्य शुरू हो चुका है। शहर क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, लेखपालों के माध्यम से बच्चों का सत्यापन कराने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी खंड विकास अधिकारियों एवं नगर क्षेत्रों में नगर पंचायत विकास अधिकारियों को सौंपी गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण बेसहारा हुए करीब 10 बच्चों को अभी तक चिन्हित किया गया है। जिले में सत्यापन का कार्य भी चल रहा है। सत्यापन के बाद जल्द बच्चों के लिए बाल सेवा योजना के तहत सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।

यहां दे सकते हैं अनाथों की सूचना- चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर- 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर- 181- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की हेल्पलाइन नंबर 011-23478250,जिला प्रोबेशन अधिकारी – 9450211971

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*