ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी, 14 गेंदों में उड़ाए इतने छक्‍के चौके

विशाखापत्‍तनम: ऋषभ पंत ने विशाखापत्‍तनम वनडे में आतिशी बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पंत ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 39 रन बनाए. वे आज अलग ही मूड में नजर आ रहे थे. उन्‍होंने अल्‍जारी जोसफ की 3 गेंदों में 2 छक्‍के उड़ाए. इसके बाद शेल्‍डन कोटरेल के ओवर में उन्‍होंने 24 रन बटोरे. पंत कीमो पॉल की गेंद को उड़ाने के प्रयास में आउट हुए. निकोलस पूरन ने उनका शानदार कैच लपका. आउट होने से पहले श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर उन्‍होंने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को 350 के पार ले गए. पंत और अय्यर ने 25 गेंद में 73 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में 8 छक्‍के और 4 चौके लगे.

कोटरेल के ओवर में उड़ाए 24 रन

उन्‍होंने भारतीय पारी के 46वें ओवर में कुल 24 रन बटोरे. शेल्‍डन कोटरेल के इस ओवर में उन्‍होंने दो छक्‍के और 3 चौके उड़ाए. पंत ने पहली गेंद पर छक्‍का लगाया. अगली गेंद पर भी उन्‍होंने बल्‍ला घुमाया लेकिन कोई रन नहीं आया. तीसरी गेंद को पंत ने थर्ड मैन के ऊपर से चौके के लिए रवाना किया. गेंद उनके बल्‍ले का ऊपरी किनारा लेकर गई. चौथी गेंद को पंत ने एक बार फिर से 6 रन के लिए रवाना कर दिया. इसके बाद 5वीं और छठी गेंद को उन्‍होंने कवर की दिशा में चौकों के लिए भेजा.

 

rishabh pant batting, rishabh pant score, rishabh pant ind vs west indies, live ind vs wi, live cricket score, ऋषभ पंत स्‍कोर, ऋषभ पंत बैटिंग, इंडिया वेस्‍टइंडीज मैच, लाइव क्रिकेट स्‍कोर

पहले वनडे में उड़ाया था अर्धशतक

ऋषभ पंत ने चेन्‍नई में खेले गए पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था. वहां पर उन्‍होंने 71 रन की पारी खेली थी. पंत के लिए वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज अच्‍छी गुजरी है. अभी तक खेले गए दोनों वनडे मैचों में उन्‍होंने अपने अंदाज में बल्‍लेबाजी की है और टीम मैनेजमेंट के भरोसे को सही साबित किया है. पंत पर अच्‍छे प्रदर्शन का दबाव था. वे इस साल वनडे और टी20 दोनों में फॉर्मेट में लगातार मौके मिलने के बाद भी नाकाम रहे थे. उनकी टीम में जगह पर भी संकट मंडरा रहा था.

पंत से पहले सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) ने शतक उड़ाए. इन दोनों ने बड़े स्‍कोर की नींव रखी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े. इसके बाद पंत और श्रेयस अय्यर ने रनों की रफ्तार को धीमे नहीं पड़ने दिया और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*