Sonam Kapoor ने Article 370 पर दिया बयान हो गई ट्रोल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कई सेलेब्स को सरकार का यह फैसला सराहनीय लगा तो कई सेलेब्स ने इसका विरोध भी किया। इन सेलेब्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने एक टीवी चैनल में अपनी राय रखी और उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। हालांकि, सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली सोनम कपूर ने ट्रोलर्स को अब करारा जवाब दिया है।

आखिर सोनम ने कश्मीर के मुद्दे पर क्या कहा था?

दरअसल,  बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि अभी चुप रहना बेहतर होगा और इसे बीत जाने दें क्योंकि यह भी बीत जाएगा। मुझे लगता है हमारे देश 70 साल पहले एक ही देश हुआ करते थे और अभी जिस तरह की डिवाइसिव पॉलीटिक्स है वह काफी निराशाजनक है।’ वहीं उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर कहा था कि उन्हें इस मामले की पूरी और सही जानकारी नहीं है। इसलिए पूरी तरह इसे समझने के बाद ही वे इस पर कुछ कह सकती हैं।’

हालांकि, इसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे और लोग उन्हें मंदबुद्धि आदि कह रहे थे। अब सोनम ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। सोनम ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘दोस्तों शांत हो जाओ…किसी की बातों को घुमाना, उस गलत समझना यही दिखाता है कि आप कितने गलत हैं। आप वहीं सोचते हैं जो आप सोचना चाहते हैं। लेकिन इससे उस व्यक्ति पर फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि आप पर पड़ता है। इसलिए आत्म चिंतन करें और देखें कि आप कौन हैं और उम्मीद है कि आपको नौकरी मिलेगी’

वहीं सोनम कपूर ने अपने इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय फिल्मों पर बैन लगाने का मुद्दा भी उठाया। साथ ही अपनी फिल्म नीरजा को पाकिस्तान में बैन करने को दुखद बताया था। उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए दुखद था कि फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। बता दें कि फिल्म नीरजा के लिए सोनम कपूर को स्पेशल मेंशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*