नए साल में 31 दिन देखने को मिलेगा साउथ फिल्मों का जलवा, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे पांच सुपरस्टार्स

कुछ घंटों में साल 2022 खत्म हो जाएगा और नया साल 2023 शुरू हो जाएगा। नए साल के स्वागत के लिए आमजन से लेकर सेलिब्रिटी तक ने खास तैयारी कर रखी है। वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने दर्शकों को नए साल पर खास तोहफा देने के तैयारी की है। दरअसल, साल के शुरुआत में यानी जनवरी महीने में ही साउथ की धांसू फिल्में रिलीज हो रही है, जिनमें एक से बढ़कर एक साउथ स्टार्स नजर आएंगे। वहीं, इनमें से 4-5 स्टार्स ऐसे भी है जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ दिनों के अंतर में भिड़ते नजर आएंगे। दरअसल, इन स्टार्स की फिल्में 2-3 के अंतर में ही रिलीज हो रही है। नीचे पढ़ें किसी दिन रिलीज होगी थलापति विजय चिरंजीवी अजित कुमार, बालाकृष्णन सहित अन्य स्टार्स की फिल्में…

11 जनवरी को सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म थुनिवु रिलीज हो रही है। फिल्म में अजित के साथ मंजू वारियर, समुथिरकानी, प्रेम कुमार और अजय लीड रोल में हैं। इसके राइटर-डायरेक्टर एच बिनोथ है। वहीं, फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

12 जनवरी को नंदामुरी बालकृष्ण की एक्शन फिल्म वीर सिम्बा रेडी रिलीज हो रही है। इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है। फिल्म में बालाकृष्ण डबल रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में श्रुति हासन, दुनिया विजय, लाल, हनी रोज़ और वरलक्ष्मी सरथकुमार लीड रोल में है।

बालाकृष्णा को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने थलापति विजय अपनी फिल्म वारिसु के साथ आ रहे है। 12 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म को वामशी पेडिपल्ली ने निर्देशित किया है। फिल्म में विजय राजेंद्रन, रश्मिका मंदाना, ए सरथकुमार, प्रकाश राज लीड रोल में है। वहीं, 12 जनवरी को ही डायरेक्टर सुनील मैसूर की फिल्म ऑर्केस्ट्रा मैसूर रिलीज हो रही है। पूर्णचंद्र मैसूरु और राजलक्ष्मी ने फिल्म में लीड रोल में हैं।

साउथ फिल्मों के मेगा स्टार चिरंजीवी अपनी फिल्म वाल्टेयर वीरय्या के साथ 13 जनवरी को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म में चिरंजीवी के साथ रवि तेजा, सत्याराज, प्रकाश राज, श्रुति हासन लीड रोल में है। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद यानी 14 जनवरी को शिवानी राजशेखर और राहुल विजय की फिल्म विद्या वसुला अहम रिलीज हो रही है।

16 जनवरी को शिवाजी सुरथकल 2 रिलीज हो रही है। फिल्म में रमेश अरबिंदो लीड रोल प्ले कर रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में नासिर, मेघना गांवकर, राधिका नारायण, आराध्या चंद्रा, पूर्णचंद्र मैसूर, रघु रमणकोप्पा, विनायक जोशी, रमेश भट्ट भी है। यह एक सीरियल किलर पर बेस्ड फिल्म है।

20 जनवरी को डायरेक्टर आमिर पल्लीकल की फिल्म आयशा रिलीज हो रही है। फिल्म में मंजू वारियर लीड रोल में है। उनके साथ राधिका, सजना और पूर्णिमा भी फिल्म में है। इस फिल्म में कुछ विदेशी स्टार्स भी नजर आएंगे।

कन्नड़ एक्टर दर्शन की फिल्म क्रांति 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में रचिता राम और रविचंद्रन भी है। यह फिल्म भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो इंडियन एजुकेशन पर बेस्ड हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*