मथुरा में सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, योगी सरकार पर कसे गए तंज

संवाददाता
मथुरा। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सम्मेलन में भाग लिया। ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन किए। पत्रकारों से भी बातचीत की।  उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के मुखिया अखिलेश यादव की अगुवाई में यूपी में सरकार बनेगी।

ठाकुर बांंकेबिहारी महाराज से भी प्रार्थना की है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सम्मेलन और न्याय यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति- नीति से जनमानस बहुत त्रस्त है। दलितों और पिछड़ों के साथ में अत्याचार हो रहा है।   योगी सरकार उनका आरक्षण खत्म कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रश्न किया कि यूपी में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो बोलते थे कि थाने और विभागों में केवल यादव जी सरकार चला रहे हैं। अब वह पूछना चाहते हैंं कि अब बताओ कि थाने और सरकार कौन चला रहा है । कितने पिछड़ों को थाने दिए हैं। कितने दलितों को थाने दिए हैं।

उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर तो बांट दिए हैं पर गरीब आज तक सिलेंडर नहीं भरवा पा रहा है। घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे है। डीजल के दाम आए दिन बढ़ रहे है। योगी की सरकार में केवल अखिलेश यादव के कामों का ही शिलान्यास कर रही है । स्मार्ट मीटर के नाम पर धांधली कर रही है समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तो मथुरा वृंदावन में काफी काम कराए गए थे। सम्मेलन मेंं सपा सांंस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्टÑीय अध्यक्ष दीपक गौड़, व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय, यूथ बिग्रेड के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अशोक कुमार, बादाम सिंह एवं जगदीश निषाद आदि लोग उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*