शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्ती हो: डीएम, जिला बदर अपराधी क्षेत्र में घूमता नजर ना आए

कार्यालय संवाददाता  
मथुरा। डीेएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने जिले में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से तहसीलवार कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टेÑट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीेएम ने कहा कि  महावन सर्किल के एसडीएम कृष्णानन्द तिवारी ने अच्छा कार्य करते हुए दो व्यक्तियों से जुर्माने की धनराशि वसूल की।  सात व्यक्तियों के विरूद्ध आरसी निकाली गयी है।

इसी प्रकार सभी उप जिलाधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए तेजी लायें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही इस तरीके से की जाये कि उनके क्षेत्र का कोई गुण्डा बच न सके।  जिला बदर किये गये अपराधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला बदर किया गया कोई भी अपराधी घूमते नजर न आये। श्री चहल ने महिलाओं के प्रति अति संवेदनशील रहने के निर्देश दिये। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी क्षेत्राधिकारी तथा एसएचओ को निर्देश दिये कि तीन वर्ष से अधिक समय से जमा हथियारों को वापस न लेने वालों के शस्त्रों को चिन्हित करके सूची तैयार कर ली जाये। फिर उनके लाईसेंस स्थगित एवं निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये।

श्री ग्रोवर ने कहा कि एसडीएम, सीओ व एसएचओ मिलकर समन्वय बनाकर प्रतिदिन सम्पर्क करें। क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक घटना का संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि लेखपाल, वीट कांस्टेबल एवं हल्का प्रभारी की आपस में बैठक करायें। एक दूसरे को फोन नम्बर का आदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की प्रत्येक थाना क्षेत्र में चयनित कर सूची बना ली जाये, जिससे किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।

बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) योगानन्द पाण्डेय, एडीेएम (प्रशासन) सतीश कुमार त्रिपाठी, एसपी (सिटी) एमपी सिंह, एसपी (सुरक्षा) आनन्द कुमार, एसपी (क्राइम) राधेश्याम राय, एसपी (ग्रामीण) श्रीषचन्द समेत सभी उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी  उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*